Android Tips, Games, News, Helth, Smartphone Reviews, and Etc.

ads

Sunday, October 28, 2018

Lenovo Z5 Pro से 1 नवंबर को उठेगा पर्दा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कैमरा स्लाइडर से हो सकता है लैस




Lenovo Z5 Pro से 1 नवंबर को उठेगा पर्दा

ख़ास बातें
  • · डुअल सेल्फी कैमरा वाला फोन हो सकता है Lenovo Z5 Pro 
  • · इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा Lenovo Z5 Pro 
  • · एक नवंबर को लॉन्च होगा लेनोवो जेड5 
प्रोहैंडसेट निर्माता कंपनी Lenovo ने इस साल के शुरुआत में Lenovo Z5 को लॉन्च किया, लेकिन यह फोन ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। कुछ समय बाद कंपनी के प्रबंधक ने घोषणा की थी कि Lenovo Z5 Pro स्मार्टफोन को 1 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब हाल ही में कंपनी के VP Chang Cheng ने चीनी साइट Weibo पर नए आधिकारिक पोस्टर जारी किए हैं। इन पोस्टर की मदद से पता चला है कि लेनोवो जेड5 प्रो से 1 नवंबर को पर्दा उठेगा। पोस्टर से ना केवल तारीख का बल्कि फोन की अन्य खूबियों का भी संकेत मिला है, जैसे कि Lenovo ब्रांड का यह फोन Oppo Find X और Xiaomi Mi Mix 3 की तरह कैमरा स्लाइडर वाला हैंडसेट होगा।


पोस्टर में स्मार्टफोन की आउटलाइन से कैमरा स्लाइडर और नॉच लेस डिस्प्ले होने का इशारा मिल रहा है। एक अन्य पोस्टर भी जारी किया गया है जिसकी मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि कंपनी Lenovo Z5 Pro के फ्रंट पर दो सेल्फी कैमरे दे सकती है। Chang Cheng ने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखते हुए बताया कि फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।


याद करा दें कि Lenovo Z5 के आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने कई टीजर जारी किए थे। टीजर के जरिए कंपनी ने वादा किया था कि यह फोन नॉच-लेस डिस्प्ले, दमदार बैटरी और 4 टीबी स्टोरेज से लैस होगा। लेकिन लॉन्च के बाद इनमें से कोई भी बात सच साबित नहीं हुई। अब ऐसे में Lenovo Z5 Pro पोस्टर से मिली जानकारी सच होती है या नहीं, ये तो लॉन्च इवेंट के दौरान ही पता चलेगा।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Leave a Comment

<-- comment_post_ID value hard-coded as 1 -->

Blog Archive

Definition List

Unordered List

Support