Android Tips, Games, News, Helth, Smartphone Reviews, and Etc.

ads

Thursday, December 6, 2018

Article 13 Explained In Hindi | Article 13 kya hai Or Isse Kaise Bachha Ja Sakta Hai | Kya YouTube Sabke Channel Delete Kar Dega

दोस्तों आजकल यूट्यूब पर एक खबर आग की तरह फैल रही है की Article 13 लागु हो रहा है और यूट्यूब सबके चैनल को डिलीट कर देगा।

जी हां दोस्तों ये खबर किसी हद तक बिलकुल सही है की आर्टिकल 13 इंडिया में भी लागु होने वाला है तो दोस्तों आज की पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे और में कोशिश करूँगा की में आपको सरल तरीके से एक बारे में समझा सकू।



दोस्तों सबसे पहले हमें ये जानना बहुत जरुरी है की आर्टिकल 13 आखिर में है क्या ?

Article 13 क्या है ?
दोस्तों आर्टिकल 13 यूरोपीय संघ का एक तरह का कानून है जो कॉपीराइट मुद्दों को लेकर है
अब ये काम कैसे करता है दोस्तों आर्टिकल 13 के अनुसार आप लोग जो ये सोशल मीडिया पर फोटो , वीडियो , और म्यूजिक यूज़ करते हो बिना संबंधित ओनर की अनुमति के उनको रोकने का कानून है।

Article 13 क्यों लागु किया जा रहा है ?          
दोस्तों आर्टिकल 13 लागु करने का कारण ये है की हम लोग सोशल मीडिया पर जो ये फोटो , वीडियो , म्यूजिक आदि कॉपीराइट सामान यूज़ करते है बिना संबधित ओनर की अनुमति लिए जिसके कारण इंटरनेशनल मार्किट में इन लोगो को काफी नुकसान हो रहा है।

पलास्टिक बॉटल्स पर होते हैं खतरे के निशान, क्या आप जानते है इसका मतलब

इन लोगो ने यूट्यूब पर स्ट्राइक लगाई है क्योकि इनको सबसे ज्यादा नुकसान यूट्यूब से हो रहा है।
दोस्तों आपको बता दू की आर्टिकल 13 अगर इंडिया में लागु कर दिया जाता है तो इसका असर खाली यूट्यूब पर ही नहीं पड़ेगा बल्कि सभी सोशल साइट्स पर पड़ेगा चाहे फिर फेसबुक हो इंस्टाग्राम हो ट्वीटर हो या और कोई साइट हो सभी पर इसका असर पड़ने वाला है।

क्या YouTube सबके चैनल को डिलीट कर देगा ?
दोस्तों चैनल डिलीट हो जायेगा ये तो अभी तक पूरा कन्फर्म नहीं है क्योकि अभी आर्टिकल 13 इंडिया में लागु हुआ नहीं होने की बात चल रही है।
लेकिन अगर आर्टिकल 13 इंडिया में लागु हो जाता है तो यूट्यूब इसके लिए बहुत ही ठोस कदम उठाने वाला है यूट्यूब का कहना है की हम उन वीडियो को यूट्यूब से हटा देंगे जिसमे कॉपीराइट सामान यूज़ किया गया है। लेकिन दोस्तों हाल ही में यूट्यूब ने एक वीडियो रिलीज़ किया था जिसमे ये दिखाया गया था की आप किसी के चैनल या वीडियो को सर्च करते हो लेकिन वो आपको मिलता नहीं है इसका मतलब ये था की अगर आर्टिकल 13 लागु हो जाता है तो ये दिन आपको देखने को मिल सकता है।

Online Paisa Kaise Kamaye

दोस्त यूट्यूब चैनल डिलीट कर देगा ये सच भी हो सकता है क्योकि आप सब जानते है यूट्यूब पर एक मिनट में 400 से ज्यादा वीडियो अपलोड होती है तो एक घंटे में कितनी होगी अब यार इतने वीडियो को रिव्यु कर पाना तो यूट्यूब के लिए बहुत मुश्किल है तो ऐसे में यूट्यूब के सामने अगर कॉपीराइट से युक्त कोई भी वीडियो सामने आता है जो आर्टिकल 13 के नियमो का उलंघन कर रहा हो तो यूट्यूब आपका चैनेल डिलीट कर सकता है।

YouTube चैनल को डिलीट होने से कैसे बचाये ?
दोस्तों आर्टिकल 13 के लागु होने के कारण यूट्यूब आपका चैनल डिलीट कर सकता है।
लेकिन दोस्तों यूट्यूब चैनल को डिलीट होने से कैसे बचाये तो दोस्तों आपके पास सिर्फ चैनल बचाने का एक ही उपाय है की आपके चैनल पर अगर कोई कॉपीराइट युक्त वीडियो है तो उसको डिलीट कर दे या फिर आपने कोई भी चीज कॉपीराइट से सम्बंधित यूज़ कर रखी है तो उसको अभी चैनल से हटा दे ताकि आपका यूट्यूब चैनल डिलीट होने से बच सकता है



दोस्तों उम्मीद करता की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी आपको शायद कुछ मदद मिली होगी अगर आपको को कोई सवाल करना है तो आप कमेंट करके कर सकते है में आपको संतुष्टिपूर्ण जवाब देने की कोशिश करूँगा।
और दोस्तों हमें हेल्पफुल पोस्ट पाने के लिए आप हमें सब्सक्राइब भी कर सकते है। 
Share:

Sunday, October 28, 2018

Lenovo Z5 Pro से 1 नवंबर को उठेगा पर्दा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कैमरा स्लाइडर से हो सकता है लैस




Lenovo Z5 Pro से 1 नवंबर को उठेगा पर्दा

ख़ास बातें
  • · डुअल सेल्फी कैमरा वाला फोन हो सकता है Lenovo Z5 Pro 
  • · इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा Lenovo Z5 Pro 
  • · एक नवंबर को लॉन्च होगा लेनोवो जेड5 
Share:

Saturday, October 27, 2018

How To Get Golden Card On Coin Master In Hindi | Coin Master Me Golden Card Kaise Paye








क्या दोस्तों आपको भी कॉइन मास्टर में गोल्ड कार्ड नहीं मिल रहा है तो आज आप सही जगह पर आये है  दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप किस तरीके को अपनाकर गोल्ड कार्ड ले सकते है।


स्टेप 1 : दोस्तों आपको सबसे पहले क्या करना है की आपका जो भी विलेज बचा हुआ है उसको पहले पुरा कर ले। 


स्टेप 2 : उसके बाद में दोस्तों आपको क्या करना है की आपको नए विलेज में घर नहीं बनाने है जब तक आपके पीछे के कार्ड सेट पुरे नहीं हो जाते है। 





स्टेप 3 : अब दोस्तों आप को क्या करना है सबसे पहले उन कार्ड सेट को पूरा करना है जो अभी तक पुरे नहीं हुए है जब तक पीछे के सारे कार्ड सेट पुरे नहीं हो जाते है तब तक आपको नए विलेज में घर नहीं बनाना है क्योकि दोस्तों अगर आप नए घर बनाओगे तो आपके कितने भी चेस्ट खरीद लो लेकिन गोल्ड कार्ड्स नहीं आएगा। 


दोस्तों बस यही एक साधारण तरीका है गोल्ड कार्ड पाने का इसके आलावा और कोई तरीका नहीं है जिससे आप गोल्ड कार्ड ले सकते है 



दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना और अभी तक आपने हमे सब्सक्राइब और फौलो नहीं किया है तो प्लीज जरूर से करे 


धन्यवाद् दोस्तों 
Share:

Monday, October 22, 2018

पलास्टिक बॉटल्स पर होते हैं खतरे के निशान, क्या आप जानते है इसका मतलब



अक्सर हम जब भी घर से बाहर होते है- पानी पीने के लिए सामान्य प्लास्टिक की बॉटल्स का इस्तेमाल करते है, लेकिन क्या आप जानते है कि जरा सा धुप में जाने पर इन बोतल का पानी पीना आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकता है, इससे आपको फ़ूड पॉइजनिंग तक हो सकता है, हम सभी जानते है कि प्लास्टिक की बॉटल्स या डब्बों का बार बार इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है, लेकिन हम इसको अनसुना कर देते है क्योकि हमें लगता है इससे बचाव का एक ही उपाय है कि इनका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए, लेकिन ऐसा करना किसी के भी लिए मुश्किल होगा, ऐसे में जरूरत है कि एक सुरक्षित बॉटल या डब्बे का चुनाव किया जाएं, अगर आप प्लास्टिक के सामान पर इसके प्रयोग के बारे में लगी लेबलिंग को ध्यान से देखें तो आप आसानी से पता लगा सकते है कि सी प्लास्टिक की बॉटल्स आपके लिए ज्यादा सुरक्षित है।  




जिस पानी की बोतल के नीचे नंबर 1 के साथ 'PET' या 'PETE' लिखा हो उसका दोबारा उपयोग नहीं करना चाहिए, दरअसल इस तरह की लेबलिंग वाली बोतल जब ऑक्सीजन या गर्म वातावरण के संपर्क में आती है तो यह रासायनिक क्रिया कर टॉक्सिक्स बनाती है, ये टॉक्सिक्स शरीर को नुकसान पहुँचाती है, इससे आपको फ़ूड पॉइजनिंग भी हो सकता है। 





बता दे कि बोतल पर 3, 6 या 7 लिखा हो, वह बोतल भी खाने या पीने के सामान रखने के लिए असुरक्षित है, इनका इस्तेमाल लम्बे समय तक नहीं करना चाहिए क्योकि इससे आप बीमारियों की चपेट में आ सकते हो, ये बीमारियां भी शॉर्ट टर्म की नहीं होती और आप जीवन भर उसका भुगतान करते है। 





जिन बोतल पर पोलिथिलीन ( 2 और 4 लेबल ) और पॉलीप्रोपेलिन ( 5 और PP लेबल ) का लेबल लगा हो वह हर प्रकार से सुरक्षित है, आप खाने और पीने के सामानों का कोल्ड स्टोर करने के लिए भी आप इन्हे फ्रिज में इस्तेमाल कर सकते है, ऐसे में जब भी खाने या पीने के लिए प्लास्टिक के डब्बे या बॉटल्स लें तो इसकी लेबलिंग इन्ही में कोई एक हो, यह देखना ना भूले। 





वैसे पोलिथिलीन ( 2 और 4 लेबल ) और पॉलीप्रोपेलिन (5 और PP लेबल ) का लेबल लगी बोतल ख़रीदना ही काफी नहीं है अगर आप सफाई पर ध्यान नहीं देंगे तो इन बोतल का इस्तेमाल करने पर भी आप बीमार हो सकते है ऐसे में जरुरी है की रोजाना कम से कम एक बार अपनी बोतल को गुनगुने पानी और साबुन से अच्छी तरह साफ किया जाये बोतल साफ करते समय उसके केप और बोतल के मुँह को भी अच्छी तरह साफ करना नहीं भूले, बोतल की केप और उसके मुँह पर हेपटिपस बी के वायरस भी हो सकते है, ऐसे में पूरी बोतल को अच्छी तरह साफ करे हो सके तो बॉटल को मुँह लगाकर ना पिए य स्ट्रॉ का प्रयोग करें। 


दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और फॉलो करना न भूले। 
धन्यवाद् दोस्तों 
Share:

Saturday, October 6, 2018

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 11 दिसंबर को होगी मतगणना

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान कर दिया। छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को, मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक चरण में 28 नवंबर को और राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में 7 दिसम्बर को होंगे। सभी राज्यों में मतों की गिनती 11 दिसम्बर को होगी।  
                         घर बैठे पैसा कमाए  

मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने आज संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। इसके साथ ही पांचों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है। उन्होंने कहा कि इन सभी चुनावों में नयी वीवी पैट मशीनों का इस्तेमाल किया जायेगा। रावत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की 18 सीटों के लिए मतदान 12 नवंबर को और बाकी 72 सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। 
symbolic


कब कहां होगा मतदान...
छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को होगा मतदान
मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को पड़ेंगे वोट
राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को होगी वोटिंग 
11 दिसंबर को होगी पांचों राज्यों की मतगणना 



elction
मुख्य चुनाव आयुक्त ने ये भी कहा... 
15 दिसबंर से पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनावी प्रकिया पूरी हो जाएगी।
चार राज्यों में आज से अचार संहिता लागू
हर बूथ पर सुरक्षाबलों की तैनाती होगी।
वीवीपैट मशीनो का इस्तेमाल किया जाएगा।
राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 163 और कांग्रेस तथा अन्य के पास 37 सीटें हैं। जबकि 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 165, कांग्रेस के 57, बसपा के चार और तीन निर्दलीय विधायक हैं। मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 34 विधायकों के साथ सत्तारूढ़ है। तेलंगाना में विधानसभा सीटों की संख्या 119 है।

Share:

Leave a Comment

<-- comment_post_ID value hard-coded as 1 -->

Blog Archive

Definition List

Unordered List

Support